चौक थाना/महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम)चौक थाना क्षेत्र के खोष्टा अपने मौसा के वहां बर्थडे में आये यूवक की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गयी है।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया।
दरअसल महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के कृत पिपरा निवासी भोला पुत्र हरिश्चन्द्र (22)चौक थाना क्षेत्र के खोष्टा निवासी सुदर्शन (मौसा)के वहाँ जन्मदिन के एक कार्यक्रम में आया था।सुबह मुरिया कोठी के पश्चिम सिवान में जंगल के समीप उसकी धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई ।घटनास्थल पर मृतक के दाहिने पॉकेट से मोबाइल चार्जर तथा बाये से सुर्ती का पैकेट और एक धारदार ब्लेड बरामद हुआ है।इस संबंध में थानाध्यक्ष चौक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने के अनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।
संवाददाता: दिनेश कुमार ( न्यू सूर्या टाइम) महराजगंज
mo. 9919195526
