सिंदुरिया थाना महाराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) सिंदुरिया थाना अंतर्गत झनझनपुर चौराहे पर एक बीयर की दुकान पर ठंडी बीयर न मिलने के कारण एक नाम नामजद और दो अन्य मिलकर मुनीब से मारपीट किया जिसमे मुनीब को कई जगह गंभीर चोटें आई है।
दरअसल बजरंगी पुत्र रामानंद निवासी अरनहवा थाना सिंदुरिया ने 12मई को थानाध्यक्ष सिंदुरिया को लिखित प्रार्थना पत्र देकर यह बताया कि वह झनझनपुर में एक बीयर की दुकान पर बतौर मुनीब का काम करता है। दिनांक 11 /5/24 समय करीब 9:30 बजे सत्यम पुत्र अज्ञात बियर की दुकान पर आया बियर ठंड न होने कारण मैं नहीं दिया तो आग बबूला होकर गया और कुछ देर बाद अपने दो-तीन साथियों के साथ आया मुझे दुकान से खींचकर बेरहमी से मारा पीटा जिससे मेरा सर फट गया और कई जगह अंदरूनी छोटे भी आई दिनांक 12 तारीख को थानाध्यक्ष को तहरीर देकर उक्त सत्यम और अन्य तीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है सूचना पर सिंदुरिया पुलिस मामले को सज्ञान लेते हुए उक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा अं० सं० 137/24 धारा 323,,504, 506 भादवी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है इस संबंध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि तहृरीर के अनुसार सत्यम पुत्र अज्ञात और अन्य तीन के खिलाफ मारपीट ,गाली गुप्ता,तथा धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार(न्यू सूर्या टाइम) मुख्य संपादक महाराजगंज
मो.9919195526
