चौक थाना /महाराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) चौक थानांतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र देकर उसके पड़ोस के रिस्तेदार का लड़के पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर कार्यवाई की मांग किया है।तहरीर के मुताबिक चौक थाना के एक गांव निवासी ने लिखित तहरीर थानाध्यक्ष को देकर बताया कि उसके पड़ोसी के रिस्तेदार का लड़का उसके गैस के दुकान पर गैस लेने आया तो आरोपी को मेरा लड़का जिसकी उम्र 12 वर्ष है,गैस दे दिया लेकिन आरोपी लड़का गैस लेकर मोटरसाईकिल पर पीछे बैठाकर घर पहुंचने को कहा लेकिन घर ना जाकर आरोपी लड़के ने उसे सोहगौरा जंगल मे ले गया जहां आरोपी ने उसके साथ कुकर्म किया।जंगल में लकड़ी बीनने वालों की मदद से वह घर पहुचां तथा आप बीती परिजनों को बताया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने जांचकर तहरीर के आधार पर अप्राकृतिक दुष्कर्म और पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।इस संबंध में चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि तहरीर के अनुसार अप्राकृतिक दुष्कर्म और पास्को के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार (न्यू सूर्या टाइम) मुख्य संपादक महराजगंज
मो.9919195526
