सिंदुरिया थाना/ महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) क्षेत्र मे 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिठौरा ब्लाक परिसर व सिंदुरिया थाने मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सशस्त्र बलों की सलामी ली। क्षेत्र के विद्यालयो सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
गणतंत्र दिवस स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और संविधान के मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपनाने का संकल्प लिया गया। विद्या इंण्टर कालेज नारायण पुर मे विद्यालय के प्रबंधक मुकुल गुप्ता द्वारा झंडा रोहण किया गयी, वैदिक गुरुकुल इंटर कालेज बडहरामीर मे घनश्याम द्विवेदी द्वारा झंडा रोहण किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक का आयोजन मे मुख्य अतिथि डाक्टर अरुण गुप्ता व संस्कृत विद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुरेश पाठक रहे। साथ ही सीताराम इंटर कालेज सिंदुरिया, आदर्श इंटर कालेज सिंदुरिया सहित क्षेत्र के विद्यालय व सरकारी संस्थानो पर झंडा फहराया गया।
मुख्य संपादक दिनेश कुमार न्यू सूर्या टाइम सिंदुरिया महराजगंज

