सोनौली थाना/ महाराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) जनपद के सोनौली क्षेत्र नौतनवा रतनपुर मार्ग के सेमरतर चौराहे के पास पेट्रोल पंप के करीब एक अनियंत्रित व पूरे रफ्तार में चल रही ट्रेलर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुवे बाइक चालक को मौत के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सेमरतर चौराहा के पास तेज रफ्तार एक ट्रेलर ने बाइक सवार को जबदस्त टक्कर मार दिया, इस टक्कर में बाइक UP53BP3339 सवार की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक मृतक की पहचान नही हो सकी है । राहगीरों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी है।
सह संपादक शिवेन्द्र गौतम न्यू सूर्या टाइम सोनौली महराजगंज
