थाना बरगदवा/ महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरगदवा के नेतृत्व में आज दिनांक 20/ जनवरी 2026 को समय लगभग 04:30 बजे गोतस्करी एवं गोवध की रोकथाम के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान थाना ठूठीबारी पुलिस बल के साथ पड़ियाताल मंदिर के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में गोवंशीय पशु लादकर गोवध हेतु गड़ौरा बाजार ठूठीबारी से सीहाभार होते हुए ग्राम खैरहवा जंगल टोला खैराटी चौराहे की ओर ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम खैराटी चौराहे के पास पहुँचने से कुछ समय पश्चात सीहाभार की ओर से संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दिया । पुलिस द्वारा संदिग्ध लग रहे इस वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस बल को देखकर चालक वाहन को तेज गति से बेलहिया की ओर भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर घेराबंदी की गई, जिसके दौरान ग्राम सेमरहना में चकरोड के रास्ते पर पिकअप वाहन पलट गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस द्वारा वाहन को चेक किया गया तो वाहन में कोई अभियुक्त मौजूद नहीं पाया गया। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पीछे ढाले में कुल 08 गोवंशीय पशु गोवध के लिए अत्यन्त क्रूरता पूर्वक बंधे हुए पाए गए। इस सम्बन्ध में थाना बरगदवा पर मु0अ0सं0 06/2026 अन्तर्गत धारा 3/5A/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम तथा अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शिवेन्द्र गौतम सह संपादक न्यू सूर्या टाइम महराजगंज
