सिंदुरिया थाना/ महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष सिंदुरिया के कुशल नेतृत्व मे बुधवार को एक किशोर को बरामद किया है।
सूत्रों के मुताबित आपको बता दे की स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी अपने गांव मे सपना म्यूजिकल आर्केस्टा चलाते थे। कुछ दिन पहले शिवम पुत्र स्वर्गीय राजेश निवासी दादानगर जनपद कानपुर उम्र 12 वर्ष गायब हो गया था। जिसे चिउटहा के पास से बरामद कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की चाइल्ड हेल्प लाइन महराजगंज के केश वर्कर पिंटू कुमार को सौप दिया गया।
संवाददाता/दिनेश कुमार(न्यू सूर्या टाइम)
