करीब दो वर्ष पहले बनी सड़क सालभर के बाद ही टूटी
सिंदुरिया/महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम)महराजगंज जनपद के मिठौरा ब्लॉक और सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बड़हरामीर से होकर जाने वाली पक्की लिंक मार्ग जो बसंतपुर खुर्द से बलूअहीं धुस से होते हुए सिसवा को जाने वाली लिंकमार्ग बसंतपुर खुर्द से बौलिया बाबू के बीच तकरीबन डेढ़ किलोमीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण खदेरू,घरभरन मौर्य,रामचंद्र गिरी,बसंतपुर खुर्द,दयानंद पटेल,राकेश पटेल,रामबेलाश यादव,राजकुमार कन्नौजिया, रामविजय गुप्त निवासी बसंतपुर खुर्द ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व यह सड़क बनी थी और एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है।इस सड़क से हजारों स्कूली बच्चे पढ़ने और सिसवा तक के लोग इस लिंक मार्ग से जिला मुख्यालय तक का सफर करते हैं ऐसे में इस सड़क की मरम्मत किया जाना नितांत आवश्यक है।
मुख्य संपादक दिनेश कुमार(न्यू सूर्या टाइम)महराजगंज
