(न्यू सूर्या टाइम) महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर में इंडियन बैंक के ऊपर रुरल एजुकेशन हेल्थ डेवलपमेंट मिशन संस्था नामक एक फर्जी आफिस बना कर जितेंद्र निषाद निवासी हरिहरपुर व रवि कुमार निवासी बड़हरा मीर ने अपने फर्जी संस्था में छह एरिया मैनेजर जिनका मानदेय 15500 व 30 फिल्डअफसर रखा था जिनका मानदेय 13500 रुपए बताकर काम करवा रहे थे। तथा अपना एक किसान मित्र F.P.O.उत्तर प्रदेश नाम का बेबसाइड बना रखे वर्करों से सोलर पैनल, मोटरसाइकिल,सिलाई कढ़ाई, कम्प्यूटर, टैक्टर,कम्बाईन,धान खरीद आदि के लिए आनलाइन करवाते थे। और पैसा अपने खाते में डलवा लेते थे। और मोटर साइकिल हीरो होंडा डीलक्स 50 हजार,स्पेलेडर 60 हजार,जूपीटर स्कूटर 50 हजार ,कम्बाईन 7 लाख आदि का स्कीम चलाकर लोगों से पैसा ले लिया।इसी तरह भोली भाली किसानों से अपने कर्मचारियों से धान पर आनलाइन कराकर 2300 सौ रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से धान खरीदारी करते थे और 1900 सौ रुपए की दर से पनेवा में एक राइस मिल पर तौल करा कर पैसा अपने पास रख लेते थे। अबतक इन किसानों का नाम प्रकाश में आया है सुदामा यादव 263कुं बैजनाथ 85कुं ,रिंकू65 कुं निवासी मोहनापुर मुन्नी देवी 21.7 कु निवासी सिंहपुर राजी टोला थाना निचलौल दरहटा निवासी सदानंद मौर्या 55 कुंतल मनोज कुमार निवासी बागापार टोला लक्ष्मीपुर व रामपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली से मुन्ना यादव, अरविंद , श्रीकांत से 30-30 हजार सोलर पैनल के नाम पर ले रखा है।पड़री निवासी से 60 हजार रुपए ले लिए। किसी कर्मचारी का वेतन भी नहीं दिया है। और गोरखपुर के चौरी-चौरा में मुकदमा पंजीकृत हैं।
मुख्य संपादक दिनेश कुमार
महराजगंज
