चौक थाना महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया में श्रीराम इंडस्ट्रीज राइस मिल से दो वेल्डिंग मशीन चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।आपको बताते चले की चौक थाना क्षेत्र निवासी सम्पूर्णानंद पटेल पुत्र हिरा दास ने स्थानीय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके राईसमील पर बीते दिनांक 16/ 10 /2024 को दो वेल्डिंग मशीन चोरी हुई है। मील परिसर के अंदर दो वेल्डिंग कारीगर उमेश यादव पुत्र रामबाहाल ग्राम चौमुखा थाना घुघुली और सरवरआलम पुत्र मुख्तार आलम ग्राम गोपाला थाना भिटौली जनपद महराजगंज काम करने हेतु आए थे और रात में मिल परिसर में सोए हुए थे और मील का ताला बंद था।सुबह जागने के बाद मुझे बताया की बेल्डिंग मशीन चोरी हुई है। संपूर्णानंद ने अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाई की मांग की थी।
घटना का सज्ञान लेते हुए स्थानीय थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों कारीगरों को थाने बुलाकर पूछताछ की तभी रविवार को स्थानीय पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा नारायन निवासी रामचन्दर पुत्र रघुवंश के घर से दोनों बेल्डिंग मशीन बरामद कर लिया है तथा रिंकू उर्फ राजकुमार की मौसी और रामचंद्र की पत्नी निवासी पिपरा नरायन निवासी थाना सिंदुरिया से पूछताछ के लिए थाने बुलाया था।मंगलवार को आरोपी राजकुमार उर्फ रिंकू को पकड़ियार खुर्द काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया था।थानाध्यक्ष चौक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 चन्द्रप्रकाश झाँ, हेकां0 राघवेन्द्र सिंह व कां0 बृजेश यादव के द्वारा मु0अ0सं0 205/2024 अंतर्गतधारा 305,331(4), 317(2) BNS से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त को दिनांक 21.10.2024 को समय 19.11 बजे अभियुक्त राजकुमार उर्फ रिंकू पुत्र जयप्रकाश सा० खजुरिया थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 26 वर्ष को पकड़ीयार खुर्द काली माता मन्दिर के पास सड़क से गिरफ्तार कर माननीय न्यायायलय भेजा गया साथ ही दो अदद पीली रंग की वेल्डिंग मशीन जिसपर 1- NIKO ARC MMA / Arc 1 / 2 / 3PH व 2- ARC270ST मार्का लिखा हुआ बरामद कर लिया गया है।
संवादाता दिनेश कुमार (न्यू सूर्या टाइम) महराजगंज
mo. 9919195526
