सिंदुरिया थाना/महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेंगवा तिराहे पर से एक हफ्ते से फरार नाबालिग को बरामद कर उसके परिजनों को सौप दिया गया है जबकि उसके प्रेमी युवक को पुलिस ने भागाटार से गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया है।सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने स्थानीय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को पनियरा थाना क्षेत्र के रजौड़ा निवासी राहुल पुत्र रामहरख ने किशोरी को शादी का झांसा देकर कहीं भगा ले गया है जिसको संज्ञान में लेकर स्थानीय पुलिस ने 30 सितंबर 2024 को अपहरण, पास्को और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तलाश जारी कर दी थी,एक सप्ताह बाद रविवार को पुलिस ने किशोरी को पतरेंगवा तिराहे से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है जबकि युवक राहुल को भागाटार से गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर आरोपी को अपहरण,पाक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी को उसकी मां को सौंप दिया गया है तथा आरोपी को विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
संवाददाता: दिनेश कुमार(न्यू सूर्या टाइम) महराजगंज
mo.9919195526
