सिंदुरिया थाना/ महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) महराजगंज जनपद सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम मोहनापुर पूरब टोला निवासिनी मनीषा देवी (30)पत्नी हरिकेश भारती ने सोमवार को सुबह छः बजे अपने दरवाजे पर अज्ञात कारणों से छत की कुण्डी से फांसी लगाकर जान दे दिया जिसे घर के आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी दी मनीषा की सास घर मे सोई हुई थी ,मृतका मनीषा देवी की शादी दस बर्ष पूर्व हरिकेश से हुई थी जिससे दो बच्चे है जिसमे लड़की सुधा (6 वर्ष) तथा लड़का सचिन कुमार (4 वर्ष) का है,पति हरिकेश सबसे बड़ा भाई और 2 छोटे भाई है घनश्याम और गंगेश जिसमे दोनों भाइयों की अभी शादी नहीं हुई है और वे भी बाहर रहते है, जानकारी के अनुसार मृतका के पति हरिकेश टाईल मिस्त्री है उसके साथ छोटे भाई घनश्याम पिपराइच मे रहता तथा उसका ससुर कश्मीर मे मजदूरी का काम करता है तीसरा भाई भी वहीं रहकर मजदूरी करता है सिर्फ सास घर पर रहकर बहू के साथ काम काज मे हाथ बटातीं है,मनीषा की मौत एक पहेली बनी हुई है मौत का कारण अज्ञात है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, बताया की तहरीर मिलने पर जांच करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट दिनेश कुमार (न्यू सूर्या टाइम) महराजगंज
मो. 9919195526
