थाना सिंदुरिया/ महाराजगंज(न्यू सूर्या टाइम)/ सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर टोला मोतीपुर मे एक व्यक्ति ने शनिवार को सम्पति विवाद को लेकर अपनी ही मां की गला रेतकर हत्या कर दिया है, मौके पर पुलिस पहुंचकर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मोतीपुर निवासी राजकुमार उर्फ़ घूरे (40)जायदाद को लेकर शनिवार को दोपहर मे अपनी मां श्यामदेई उम्र 60को मोतीपुर नहर फाटक के पास धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया है, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल सिंदुरिया थाने कि पुलिस व ए सपी और सीओ सदर मौके पर पहुंचकर हत्यारे को हिरासत मे लेते हुए मृतक को थाने लायी तथा पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।
इस संबंध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया की राजकुमार को हिरासत मे ले गया है, परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में एडिशनल एसपी व सदर सीओ आभा सिंह के द्वारा गंभीरता से चेकिंग किया गया।
रिपोर्ट दिनेश कुमार (न्यू सूर्या टाइम) महाराजगंज
मो.9919195526
