थाना सिंदुरिया /महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवां सोनियां की वांछित अभियुक्ता सरजीना पुत्री मुबारक को पुलिस ने दिनांक 6/07/24 को बरवा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि 04/07/2024 को फोन से बात को लेकर मारपीट हो गया था जो बाद में हत्या में बदल गया आपको बताते चले की सरजीना(19)फोन से किसी लड़के से बात कर रही थी तो उड़की बड़ी बहन सब्बो ने मोबाइल छीन लिया जिस पर गुस्साई सरजीना द्वारा चारपाई की पाटी से अपनी बड़ी बहन शब्बो के सर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया गया जिससे शब्बो महाराजगंज अस्पताल जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी। इस संबंध में सिंदुरिया थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतका के माता के द्वारा तहरीर मिली है जिसके आधार पर पर मु0अ0सं0 189/24 अंतर्गत धारा 105 बीएनएस पंजीकृत करते हुए दिनांक 06.07.2024 को अभियुक्ता सरजीना को समय करीब 09 बजे बरवां सोनिया तिराहे से गिरप्तार कर चालान न्यायालय किया गया।अभिहुकता की निशानदेही पर चारपाई की टूटी पाटी बरामद करते हुए अभियुक्ता को पकड़ने में उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार सिंह,का0 कृष्ण कुमार मौर्या,म0का0 श्यामल यादव मo काo अनुराधा शर्मा के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट: दिनेश कुमार(न्यू सूर्या टाइम*महराजगंज)
मो. 9919195526
