जनपद महराजगंज (सिन्दुरिया) न्यू सूर्या टाइम: महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पतरेंगवा के टोला सीतलापुर में करंट लगने से बच्ची बाल -बाल बची जानकारी के मुताबिक हीरा साहनी की पुत्री रागिनी उम्र लगभग 8 वर्ष मंगलवार को लगभग दोपहर 3 बजे अपने घर लगे टुल्लू पंप चलाकर नहां रही थी तभीअचानक टुल्लू पंप में बिजली उतरने से बच्ची को झटका लग गया और गिर पड़ी साथ में तीन चार बच्चियां और भी थी लेकिन रागिनी को बिजली का झटका जोरो से लगा और वह गिर पड़ी घर वालों ने पहले घरेलू उपचार राख और धूल पूरे शरीर पर मले और फिर दवा के लिए सिंदुरिया स्थिति निजी हॉस्पिटल में ले गए और बच्ची अब स्वस्थ अपने घरपर है।
