जनपद महराजगंज/ (निचलौल) न्यू सूर्या टाइम: आम आदमी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत मे पार्टी कार्यकर्ताओ औऱ छेत्र की जनता ने दिनाँक 10/7/2023 को महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया औऱ आरोप लगाया की सहारा pacl जिला सहकारी तथा अन्य प्राइवेट बैंको मे जमा धन की भुगतान कराने हेतु आधार कार्ड बैंक पासबुक बांड व रशीद की फोटो कॉपी करा कर उसके साथ फार्म भरकर निचलौल तहसील के नजारत कार्यालय मे जमा हो रहा है
औऱ छेत्र की जनता से कागजात जमा करने के नाम पर अवैध वसूली हो रही हैं 1 फार्म के पीछे 50से 100 रूपये लिए जा रहे हैं 15दिनों से बाबू द्वारा कागज जमा करने पर सुविधा शुल्क माँगा जा रहा है जो लोग पैसा नहीं दे रहे हैं उनका फार्म नहीं जमा किया जा रहा है
जिसके विरोध मे बाबू के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मालिक अमरनाथ हाजी इकबाल राधेश्याम शुकुरुल्लाह शिब्बन समसे आलम छागूर नन्द सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट: न्यू सूर्या टाइम से शिवेन्द्र गौतम
