S.I.R. लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक– डॉ.रामपाल यादव
चौक/ महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम)जनपद के चौक नगर पंचायत मे गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेधनाथ स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा आज दिनाँक 25 जनवरी 2026 दिन रविवार को मतदाता दिवस अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की छत्रपति शिवाजी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार प्रजापति एवं महाराणा प्रताप इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने और लोकतंत्र की मजबूती में हिस्सेदार बनने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने SIR के प्रति भी लोगों को जागरूक किया और साथ ही यह आग्रह भी किया कि आने वाले चुनाव में निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। संगठित विकास की ओर ले जाने वाली सरकार चुने किसी के बहकावे में या किसी प्रकार के लालच में ना पड़े l
इस अवसर पर स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ रामपाल यादव ने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने हेतु हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अन्य को भी जागरुक कर प्रयोग करने के लिए कहें लोकतंत्र में निष्पक्षता लाने हेतु भारत सरकार एवं निर्वाचन आयोग द्वारा S I R सभी राज्यों में शुरू किया यह लोकतंत्र की मजबूती का आधार स्तंभ है यह वर्तमान समय की आवश्यकता एवं जरूरत है जिससे मतदाता सूची को सही किया जा सके एवं अवैध मतों को हटाया जा सके।
मुख्य संपादक दिनेश कुमार न्यू सूर्या टाइम चौक नगर पंचायत महराजगंज
