थाना सिंदुरिया/महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम)।सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोहनापुर गांव के समीप आज दिनाँक 6/10/2024 रविवार को अपरान्ह लगभग 3:30 बजे सिंदुरिया शिकारपुर मार्ग पर खाली सिलिंडर लदी एक डीसीएम की चपेट मे एक बाइक आ जाने से वाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार सिंदुरिया की तरफ से खाली गैस सिलिंडर लदी U.P.56,17001 की डीसीएम शिकारपुर की तरफ जा रही थी कि पीछे से तौकीर पुत्र नसरुद्दीन निवासी गनेशपुर थाना भिटौली महराजगंज भी बाइक से डीसीएम का पीछा करते हुए आया और डीसीएम से ओवरटेक करने लगा अचानक संतुलन खो जाने के कारण बाइक चालक उसके चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों वाहनों सहित शव को कब्जे मे ले लिया तथा डीसीएम चालक को हिरासत मे ले लिया गया है।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया की मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल महराजगंज के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता दिनेश कुमार (न्यू सूर्या टाइम) महाराजगंज
मो. 9919195526
