ग्रामीणों ने लगाया प्रधान व रोजगार सेवक पर आवास के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप दिया ज्ञापन
*मिठौरा महाराजगंज/ न्यू सूर्य टाइम*:
महाराजगंज जिले के मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शिहुली परसा के कुछ ग्रामीणों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस निचलौल में पहुंचकर संपूर्ण आवास जांच करने की किया मांग शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा में जिनका पक्का मकान है उसी को प्रधान व सचिव और रोजगार सेवक के द्वारा आवास दिया जा रहा है जो गरीब और कटरेन सीट में रहते हैं उनके आवास काट दिया गया है

शिकायतकर्ता रामाशंकर मौर्य ने शिकायत पत्र मैं लिखा है कि प्रधान व सचिव और रोजगार सेवक के द्वारा इंदला देवी जो अनुसूचित जाति में आती हैं उनको पिछड़ी जाति में कर दिया गया और उनका आवास भी काट दिया गया शिकायत करने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए परंतु कुछ कारण बस आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण जांच अधूरा छोड़कर अधिकारी को आना पड़ा अब देखना यह है कि गरीबों के साथ न्याय होता है कि नहीं
*रिपोर्ट :दिनेश कुमार*
