थाना सोनौली महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम)महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा बार्डर क्षेत्र पर हो रहे अवैध तस्करी पर आवश्यक रोकथाम व उन पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के अगुवाई में आज दिनांक 28/01/2025 को चौकी प्रभारी खनुआ उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय मय हमराह का0 सुरेश सिंह, का0 बृजेश कुमार व SSB के उ0नि0 जातिन, का0 विसनु कुमार, का श्यामनारायण महतव, का0 शुनील विषिट
के देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों व रोकथाम जुर्म रोकथाम तस्करी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे ग्राम शेष फरेन्दा से 06 बोरी चायनीज लहसुन की बरामदगी कर अन्तर्गत धारा 111 कस्टम एक्ट मे दाखिल करते हुए 06 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा के लिए भेज दिया गया ।
मुख्य संपादक दिनेश कुमार (न्यू सूर्या टाइम)
