निचलौल/महराजगंज(न्यू सूर्या टाइम) निचलौल तहसील आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर दिनाँक 20/2025 दिन सोमवार प्रदर्शन किया और एसडीएम निचलौल को दो सूत्री मांग पत्र दिया गया और मांग किया गया कि नगर पंचायत निचलौल तथा नगर पालिका परिषद सिसवा में केवल कुछ चौराहों पर अलाव जल रहा है ठंड काफी बढ़ गई है ठंड को देखते हुए निचलौल तथा सिसवा नगर को जोड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर और नगर के सभी मोहल्ले में तत्काल अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए प्रदर्शन के दौरान अमरनाथ, दशरथ ,आदिल, समसुद्दीन, मोहन, रमेश ,सत्तार ,गोरख, रज्जाक, रेखा समतुल्लाह सादिक बदरू राधेश्याम, परदेसी, मुस्तफा, प्रहलाद, हुसैन ,सीताराम, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता मनोज कुमार(न्यू सूर्या टाइम)
